Google AMP Kay Hai? Blog पर AMP Enable Kaise Kare बहुत जरुरी Post जो बहुत कुछ जानकारी आपको दे सकती है क्योकि बहुतसे ब्लोगर ए.एम.पी. के बारे उदासीनता दिखा रहे है.

इससे लगता है की या तो उन्हें अभी तक इसका मतलब ही नहीं पता चला है या फिर उन्हें लगता है की यह काफी कठिन काम है तथा इससे उनके ब्लॉग के लिए Google की Ranking पर बुरा असर (Impact) पढ़ सकता है.

तो दोस्तों एसा बिलकुल भी नहीं है. बल्कि यह Service ही गूगल ने स्टार्ट की है क्योकि भारत के बाहर के Contries में ज्यादातर Desktop Computers का इस्तेमाल करते है इसीलिए वह इस Technic का इस्तेमाल बहुतही कम करते है.

AMP Google Accelerated Mobile Pages

पर India में इसका उल्टा असर है इंडिया में ज्यादातर लोग smartphones का ज्यादा इस्तेमाल करते है और मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा होने के कारन ही Google ने ट्विटर के साथ मिलके AMP  के लिए पहल की है.

What Is AMP In Hindi?

आज हम आपको AMP Full Form क्या है और यह अपने वेबसाइट/ब्लॉग में कैसे करे इसकी Process आपको बतानेवाले है.

आप एक ब्लोगर है और आपका ब्लॉग AMP Enable नहीं है तो आपकी रैंकिंग बहुत जल्द बुरी तरह से धराशायी होने वाली है एसा google कहता है.

इस बात को आपने इंटरनेट पर कई ब्लॉग के पोस्ट की जानकारी मे पढ़ते होंगे लेकिंग एसा हो नहीं रहा है क्योकि ज्यादातर ब्लोगर्स ने अब इसे हटा दिया है.

जब Google ने यह पहल की थी तो बहुत फायदा इसका दिख रहा था. पहले जान तो लीजिये amp meaning होता है Accelerated Mobile Pages इसके फायदे भी है और नुकसान भी.

इसका इस्तेमाल करनेवाले ब्लोगर्स को power amp का पता चल ही गया होगा. क्या उनका ब्लॉग को गूगल के पहले नंबर पर रैंक कर रहा है?.

लेकिन कुछ दिन बाद एसा नहीं हुवा अगर आप नए ब्लॉगर है तो Definitely आपके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लगातार increase होगा लेकिन आपका ब्लॉग Old है तो इस स्थिति मे अगर आप इसे न Active करे तो बेहतर है.

AMP का मतलब है Mobile Accelerated Pages, इसके इस्तेमाल से आपके Blog का पेज Mobile User के लिए तेजी से लोड करता है और visitors अच्छी स्पीड के रहते ब्लॉग पर लाइव मे ज्यादा रहते है.

Google Mobile Accelerated Pages की पहल गूगल को क्यों करनी पढ़ी तो इसका Reason है भारत की आबादी का ज्यादा से ज्यादा इटरनेट का इस्तेमाल smartphones से करना.

जो ब्लोगर्स AMP (Google Accelerated Mobile Pages) का इस्तेमाल कर रहे है अब उनकी ब्लॉग की Rank भी increase हो रही है.

और हो भी क्यों न जिस ब्लॉग का पेज तुरंत ही बिना ज्यादा समय गवाए ओपन होता हो उसे visitors भी ज्यादा पसंद करते है. और उनके ब्लॉग के लिए Views भी काफी बढ़ जाती है.

AMP Google Mobile Accelerated Pages क्या है?

दोस्तों AMP का मतलब है और इसका पूरा फुलफोर्म है  Mobile Accelerated Pages जिसका मतलब है की मोबाइल के लिए बिना ज्यादा लोडिंग का समय लिए ब्लॉग की पोस्ट या पेज को तुरंत show करना.

जिस ब्लॉग के पेज या पोस्ट के लोड होने का समय कम होगा वह visitors के लिए पसंदीदा ब्लॉग होता है इसीलिए हर ब्लोगर को AMP (Mobile Accelerated Pages) को अपने ब्लॉग में enable करना ही चाहिए तभी उनका ब्लॉग Google के पहले नंबर की Ranking में आ सकता है.

अक्सर देखा गया है की पूरी दुनिया में तक़रीबन 80 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग अब smartphones का इस्तेमाल करते है और और 20 प्रतिशत आबादी अब desktop जैसे devices का इस्तेमाल Internet चलाते दिखाई देते है.

अब इतनी बड़ी संख्या मे mobiles का इस्तेमाल देखते हुए एक बेहतर User Experience के लिए एक पहल की जरुरत पढ़ी जिसका नाम AMP रखा गया. दुनिया की सबसे popular वेबसाइट Google ने AMP की शुरुवात की.

इसके पीछे का तात्पर्य बेहतर यूजर experience के लिए second भर मे कोई भी यूजर अपने mobile devices मे fastest किसी भी web page को खोल सके. भले ही यह शुरुवात में थोड़ी दिक्कत मे रहा हो लेकिन users द्वारा इसे काफी सराहा गया.

इसे पसंद करने के पीछे Amp Mobile Friendly और Fast Speed से load होने वाला web page है जिसके फायदे भी और कुछ नुकसान भी हैं.

फायदे user के लिए है और नुकसान सिर्फ webmasters के लिए है. तो चलिए देखते है Google AMP क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

Blog पर AMP Enable कैसे करे? AMP Setup Kaise Kare? 

इस पोस्ट में ऊपर दी गयी जानकारी से आप यह समज गए होंगे की Mobile Accelerated Pages क्या है. ज्यादातर ब्लोगर्स अब WordPress का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो चलिए हम आपको इस पोस्ट की माध्यम से बताते है की AMP को WordPress की वेबसाइट पर Enable कैसे करते है.

Google Amp के फायदे और नुकसान क्या हैं? इन दोनो की जानकारी आपको होनी चाहिए क्योकि जब आप अपने blog पर amp setup enable करेंगे तो फायदे के साथ कुछ समय तक आपको नुकसान भी उठाना पढ़ सकता है.

आप कई बार किसी web page पर visit करते होंगे तो अपने smartphone मे खुली लिंक मे बिजली की तरह का amp symbol देखते होंगे तो जरुर सोचते होंगे की आखिर यह है क्या और इसका फायदा क्या है? 

अगर इसकी जानकारी आपको नहीं है तो जान लीजिये यह accelerated mobile pages का ही निशान होता है जिसे short मे amp कहा जाता है. इसके पीछे user के लिए फायदा होता है क्योकि इसकी वजह से webpage fast load होता है.

AMP Kaise Enable कैसे करे?

हमने पहले ही बता दिया है की किन परिस्थितियों में Google AMP Setup करना चाहिए. हम बिलकुल भी नहीं चाहते की बिना जानकरी पढ़े आप Google Accelerated Mobile Pages को Enable करे.

यदि आपने पूरी जानकारी हासिल कर ली है तो आइये सीखे WordPress Blog Par AMP Enable करने का तरीका क्या है?

Install AMP Plugin.

अपने wordpress वेबसाइट की Log in से WP Login करे. और लोग इन होने के बाद Dashboard पर click करे.

Dashboard के ओपन होने के बाद Plugins पर क्लिक करे और Add New पर click करे. और Keyword में AMP या फिर AMP for WP – Accelerated Mobile Pages कोई भी एक Type करे जिसके बाद निचे की Screen खुलेगी.

Google amp enable kaise kare install accelarated mobile pages plugin

ऊपर दिए गए Screen अनुसार ही AMP Plugin आएगा एसा कुछ नहीं है आप कोई भी जो शुरुवात में होंगे Install कर सकते है लेकिन कोशिश करे की Official Google AMP Plugin ही Install करे.

Install And Activate AMP Plugin.

जैसे की आप देख रहे है ऊपर की इमेज में की मेरे ब्लॉग में पहले से AMP इनस्टॉल और Active है. इसीलिए वह Active दिखा रहा है.

Install And Activate AMP Accelerated Mobile Pages

अब आप Install Now पर क्लिक करे जिसके बाद Plugin को Activate करे. एक क्लिक में (External Source) से Install करने के लिए यहाँ क्लिक करे. जिसके बाद निचे की तरह Image को Follow करे.

Google AMP Setup Started.

निचे दी गयी Screen पर Show हो रही Steps की तरह अपने dashboard के Left Panel में आपको AMP का आप्शन show होगा जीसके ठीक सामने Getting Started पर क्लिक करे.

इसके बाद ऊपर दी गयी इमेज की तरह स्क्रीन दिखाई देगी. आगे की Settings AMP के लिए निचे दी गयी Process को Follow करना होगा.

General Settings For AMP Blogs.

कुछ General Settings होती है जो Google Accelerated Mobile Pages Plugin Activation के बाद करना जरुरी होता है. इन Settings में आपको कई Options मिलेंगे जो निचे दिए गए है.

  • General,
  • Homepage,
  • Analytics,
  • Design,
  • SEO Settings,
  • Menu,
  • Advertisements,
  • Single Settings,
  • Social Share,
  • Structured Data,
  • Notifications आदि.

इन सब के लिए एक-एक करके सही Settings करनी जरुरी है. ज्यादा जानकारी के लिए AMP को Setup कैसे करे यह देखिये.

General Setup AMP.

  • General पे क्लिक करे.
  • अपना लोगो लगाये अगर आपके पास लोगो नहीं है तो इसे Blank छोड दे. पर हम लोगो लगाने के लिए आपको Force करना चाहेंगे. क्योकि आपके ब्लॉग का लुक Professional होना चाहिए.
  • Custom Logo Size ओन करे.
AMP Settings Menu Accelerated Mobile Pages
  • Logo Width 198 और Width 36 रखे.
  • AMP On Pages ओन करे.
  • Individual AMP Page ओन करे.
  • Save Changes पर क्लिक करे.

Analytics Setup.

  • Analytics पे क्लिक करे.
  • Analytics Type में Google Analytics सिलेक्ट करे.
AMP Setup Options Accelerated Mobile Pages
  • Use Google Tag Manager ऑफ करे.
  • Save Changes पर क्लिक करे.
Google AMP Design Settings.

इस Step में AMP Settings में जाकर Setup करना है जिससे WordPress Theme का Design याने की Layout कैसा होना चाहिए इसका Setup किया जाता है.

  • Design पे क्लिक करे.
  • Design Selector में Design Two सिलेक्ट करे जो आप चाहे.
AMP Design Settings Accelerated Mobile Pages
  • Search ओन करे.
  • Call Now Button को OFF करे.
  • Save Changes पर क्लिक करे.

AMP SEO Settings.

  • SEO पे क्लिक करे.
  • Meta Discription ओन करे.
  • Meta Tags ओन करे.
  • Yoast Discription ओन करे.
AMP SEO Settings Accelerated Mobile Pages
  • Advanced Index & No Index Options में ऊपर दिख रहे सभी को Noindex करदे.
  • Tags Index कर दे.
  • Save Changes पर क्लिक करे.
WordPress AMP Menu Settings.
  1. Menu पे क्लिक करे.
  2. Auto Add AMP in Menu URL ओन करदे.
  3. अगर आपको आटोमेटिक मेनू न दिखाई दे तो Link पर क्लिक करे और मेनू सेटिंग में से AMP Menu ओन करदे.
  4. Save Changes पर क्लिक करे.

Ads Setup.

  1. Advertisement पे क्लिक करे.
  2. जो की मैंने Google Adsense के Ads मेरे ब्लॉग पर अभी तक नहीं लगाये है. आप आपके ब्लॉग पर साइज़ और मेनू के अनुसार ओन करे.
  3.  Save Changes पर क्लिक करे.

AMP Single Post Setup.

  1. Single पर Click करे.
  2. Sticky Social Icons ओन करे.
  3. Next-Previous Links ओन करे.
  4. Show Related Post From में Categories सिलेक्ट करे.
  5. Number of Related Post में 3 से 5 सिलेक्ट करे.
  6. Save Changes पर क्लिक करे.

AMP Social Sharing Setup.

  1. Social Share पर क्लिक करे.
  2. Facebook स्विच ओन करे.
  3. Facebook ID दर्ज करे. (अगर आपके पास फेसबुक आयडी नहीं हो तो इस लिंक पे क्लिक करे. नया आयडी बनाये और वह दर्ज करे.)
  4. Twitter ओन करे.
  5. Twitter Handle में अपना Twitter यूजरनाम दर्ज करे.(Ex. @abc)
  6. Google Plus ओन करे.
  7. Email ओन करे.
  8. Pinterest on करे.
  9. LinkedIn ओन करे.
  10. Whats App ओन करे.
  11. Save Changes पर क्लिक करे.

Notification Setup

  1. Push Notifications के लिए Notification पर क्लिक करे.
  2. Email Notification ON करे.
  3. Notification text-Default रहने दे.
  4. Notification accept button text-Default रहने दे.
  5. Save Changes पर क्लिक करे.
Advansed AMP Setup.

यह सबसे जरुरी automatically mobile pages settings है जो आपको ध्यान पूर्वक करना है. ध्यान रहे अंत में Settings को Save करना न भूले.

  1. Advance Setting पर क्लिक करे.
  2. Archive Page Support- ON करे.
  3. Mobile Redirection-ON करे.
  4. RTL Support-OFF रहने दे.
  5. Link to Non-AMP page in Footer को ON करे.
  6. Save Changes पर क्लिक करे.

इस तरह से Setup तथा amp ke fayde aur nuksan in hindi क्या है हमने बता दिए है. अगर आप को ऊपर दी गयी पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करे.

AMP के फायदे और नुकसान क्या है?

हर चीज के फायदे और नुकसान है उसी तरह यदि Website पर AMP को लगाया जायेगा तो उसका भी फायदा होगा और साथ में कुछ नुकसान भी होंगे.

चलिए देखते है Google Accelerated Mobile Page क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं जो की निचे दिए गए है.

AMP फायदे

  • गूगल में ranking बढ़ेगी और वेबसाइट ट्रैफिक भी आएगा.
  • Website fast load होगी.
  • हर Page Accelaretor की तरह तुरंत खुलेगा.
  • आपकी Website के Server Performance को बढाकर गूगल को अच्छा singal देगा.
  • सभी Websites के लिए अच्छा है जो News Deaily जारी करता हो.
  • Visitors को Surfing में मजा आएगा और Bounce rate घटेगा.
  • होस्टिंग के Server Response time को कम करता है.

AMP के नुकसान

  • जल्दी ही CPC और CTR कम होगा,
  • कुछ दिन तक Adsense की Income कम होती जाएगी.
  • सही Settings न करने पर Ugly ULRS Generate हो सकते है.
  • Plugins के बढ़ने से Load बढ़ जाता है.
  • कई तरह के AMP Errors को ठीक करना होगा.

जानकारी को अपने मित्रो के साथ भी शेयर करे. अगर आपको इसे Mobile friendly pages के लिए AMP enable करने की समस्या आ रही हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

क्या Bloggers को AMP इस्तेमाल करना चाहिए?

यदि आपका Blog News Topic पर है तो जरुर इस्तेमाल करे But यदि Blogging, WooCommerce Blog है तो इसे न इस्तेमाल करे तो अच्छा है.

क्या AMP लगाने से Advertisement Revenue कम हो जाता है?

जी हा, जैसे की हमने ऊपर भी AMP Advantages & Disadvantages ऊपर List कर दिए है. यदि Google Accelerated Mobile Pages Setup करते है तो Advertisement Revenue कम हो सकती है.

यदि AMP Active नहीं किया तो Google Ranking को गिरा सकता है?

बिलकुल नहीं, AMP Ranking Factor नहीं है लेकिन यदि आपके Blog की Speed कम है जो की Google के Guidelines को Follow नहीं कराती है तभी ranking गिरेगी. Accelerated Mobile Pages नहीं भी है तो Fast Web Hosting का इस्तेमाल करके Ranking Boost कर सकते है.

Accelerated Mobile Pages क्या होता है या AMP Kya Hota Hai Aur Blog Par Enable Kaise Kare इस पोस्ट की जानकारी से आप आसानी से अपने ब्लॉग पर AMP Enable कर सकते है.

***