प्रिय पाठक, स्वागत है आप का आज की Blogger To WordPress Migration Without Traffic Loss Transfer कैसे करे इस पोस्ट पर. जब कोई अपनी नयी वेबसाइट बनाता है तो वह पहले शुरुवात ही Google Free Website से करता है.

क्या आपने भी Blogspot पर Free blog बनाया है? आपने बनाया होगा और अब आपको अपने blogger blog को WordPress पर transfer करना है क्यों सही है ना?

इसीलिए सभी Beginners के लिए blogger website wordpress per kaise laye in hindi guide हमने बनाया है जो WordPress unlimited feature का इस्तेमाल करने freedome आपको देगा. 

जी हा WordPress अपनी website को manage करने के लिए own control देता है है जिससे किसी भी तरह के Customization करने में आसानी होती है.

Blogger to wordpress migration without traffic loss kaise kare

इसीलिए तो हर Blogspot Blog वाले Owner अपने blogger blog को WordPress पर change करना चाहता है. लेकिन क्या करे Free blog की आदत बन गया ब्लॉग ब्लागस्पाट पर.

एसा क्यों होता है? क्योकि भारत मे कोई भी चीज पहले Trial के लिए Free Use करने मिल जाए तो उसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है.

> Read – वर्डप्रेस ब्लॉग एक होस्टिंग से दुसरे होस्टिंग पर ट्रान्सफर कैसे करे?

Blog Kya Hai Hindi Me Blogging Article.

कोई Blog कहता है कोई Website कहता है But है दोनों एक ही मा के बेटे. हासिये नही लेकिन इनका रिश्ता कुछ इसी तरह का है.

अब आप पूछेंगे की Blog और Website में क्या अंतर है? देखिये Website यह सिमिति हो सकता है और Blog बहुत बढ़ा एसा कुछ नहीं है.

दोनों को एक ही मानकर चलो Experts ने इसकी सरचना अलग-अलग की इसीलिए blog blogspot वाला बन गया और Website Self hosting पर बनाई गयी मानी जानी लगी.

ब्लॉग को हमे संभालने के लिए शुरुवात मे अच्छी help मिलती है और सिखने के लिए भी मजा आता है. यदि आपको Blog kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आपको यह article read करना चाहिए.

ब्लॉग का इतिहास काफी पुराना है. यदि आपको बार बार new post करने पढ़े तो वह blog कहलायेगा जब की यदि आप सिर्फ कुछ Stastic Page की सिमित website बनायेंगे तो उन्हें सिर्फ content को update करना होगा.

Website यह ज्यादातर Business level के लिए Create की जाती है जो Digital Marketing, SEO Business आदि. जब Blogs हम हमेशा new post content Publish करने के लिए बनाते है जिसमे असीमित जानकारी add होती जाती है.

एक प्रकार से Blogspot blog ही कहलाता है क्योकि इसे Website नहीं कहा जा सकता है. इसका सिमित दायरा है जो Google द्वारा Decided है.

Blogger blog को WordPress Platform पर Migrate क्यों करना चाहिए?

Blospot blogger vs WordPress को Compare किया जाते तो आपको तुरंत पता लग जायेगा की हमारे blogger blog को wordpress पर Shift क्यों करना चाहिए.

जी हा blogger or WordPress मे इतना कुछ फर्क है की यदि word press site बनाकर आगे बढेंगे तो आपको blogger site की कमजोरी का पता लग जायेगा.

Free blogging platform की बात जब आती है तो Blogger Google Site की तरफ अपना पहला झुकाव देते है Because यह Free website बनाने का जरिया होता है.

ना किसी web hosting को खरीदने का टेंशन और ना ही domain name को buy करने का टेंशन. हमारी नौजवान blogging community budget की वजह से Zero cost मे ही अपना पहला blog या Website बनाना चाहते है.

इसीलिए Google द्वारा बनाया गया Blogger उन्हें Blogging basics सिखाने के लिए अच्छा लगता है जो Learning stage को step by step समजने में थोड़ी बहुत सहायता करता है.

आपको अपने blogger blog को self hosted WordPress पर transfer क्यों करना चाहिए इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे तो आपको पता चलेगा की WordPress.org की Power कहा तक है.

Blogging एक Series विषय है इसे गंभीरता से ले तभी आगे जाकर blog को Success बना सकते है. यदि आप सच में गभीरता से अपने blog को maintained करते है और समय देते है तो समय रहते Apne Blogger Blog ko WordPress par transfer क्यों करे यह जान लीजिये.

Blogger Blog Ko WordPress Par Shift क्यों करे?

Blogger Free Platform क्यों सभी Free blogging platform से अच्छा है यह बताने की जरुरत नहीं है Because Google का Trust ही इसे सिद्ध कर देता है.

कई Webmasters कहते है की उन्होंने शुरुवात blogger platform से की थी But हमने शुरुवात ही wordpress blog बनाकर की थी. यदि कोई आपसे कहे की उन्होंने भी पहला ब्लॉग blogger पर बनाया था तो उनका URL structure देखे जो .html से ख़त्म होता है.

एसा नहीं है की हर new blogger शुरुवात wordpress पर पैसा लगाकर ही करे But आपको आगे जाकर पैसा लगाना ही पढ़ेगा. कोई कुछ भी कहे blogger.com पर blog बनाने से अच्छा है WordPress पर apna blog banaye.

क्योकि जब तक आपको अच्छा website traffic मिलेगा उसे WordPress par shift karenge जो huge traffic loss कर सकता है. Blogger Blog को पूरा Transfer Karna चाहते है WordPress Blog Par तो SEO Mistakes किये बिना Migration करना पढ़ता है.

सोच लीजिये एक नये ब्लॉगर को बिना traffic loss किये Blogger ko WordPress मे Transfer करने में कितनी परेशानिया आएँगी. जीतनी आसानी से आप इस post को पढ़ रहे है उतना आसानी से Practical करेंगे तो नहीं होगा.

Blogspot Blog मे जो Permalink structure होता है वह अटपटा से होता है जिसे 301 redirect करके apne new WordPress Blog पर Shift करना पढ़ता है.

यदि आप इसमें Success हुए तभी अपने blogspot blog को automatic new wordpress blog पर सभी Post को Redirect होता पाएंगे वरना सभी 401 post not found पाओगे.

Blogger To WordPress Adsense Non Hosted पर जाना पढ़ेगा Because पहले BlogSpot पर free blog hosted adsense से चलता है जो WordPress पर Shift होने पर फिर से Google Adsense Approval Non hosted लेना पढ़ेगा.

इसीलिए कहता हु बचिए जन्झट से Blogger To WordPress Hostinger की Hosting खरीद कर Blog बना लीजिये जो Free Domain और Reliable और Budget मे Hosting दे देता है.

हमारा मकसद यह कदापि नहीं है की आपको जानकारी देकर भी डरा दिया जाए. बल्कि यह लक्ष है हमारा की सही blogging ways को अपनाकर आप blogging मे अपना Currier बनाये.

Blogger Vs WordPress Advantages And Disadvantages क्या है देख लीजिये.

WordPress पर ब्ब्लॉग बनाने के Blogger पर Free Website बनाने के अपने-अपने उनके फायदे और नुकसान हैं. सबसे पहले हम देखते है की गूगल के Blogspot Free Platform पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान क्या है.

Blogger Advantages.

  • Free Google Blogger Secure होने की वजह से सुरक्षा की कोई चिंता का विषय नहीं है.
  • Google की अच्छी सुरक्षा के कारण Hacking जैसे मामले नहीं होते है. Bruit Force के हमले, Hacking के मुद्दे नहीं आएंगे क्योंकि Google स्वयं की CMS की सुरक्षा करता है.
  • फ्री डोमेन नाम भी मिलेगा जो yoursite.blogspot.com जैसा दिखेगा.
  • Free Web Hosting भी मिलेगी जिसके लिए Payment की जरूरत नहीं होगी.
  • समय के साथ Website Traffic Increase होने से Downtime की समस्या नहीं होगी और Unlimited Web Hosting के कारण Disk Space की कोई चिंता नहीं होगी.
  • कई तरह के लॉग इन जैसे cPanel, WordPress Login की आवश्यकता नहीं होगी, केवल एक Blogger Free Login करना होगा.

Blogger Free Blog के नुकसान.

  • आपको सभी Google Rules & Regulations का सख्ती से पालन करना होगा, यदि नहीं तो आपका Free Blog Blogger BlogSport से तुरंत Remove कर दिया जाएगा.
  • ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म Google कंपनी द्वारा स्वयं होस्ट किया गया है जिसका अर्थ है कि आप अपने BlogSpot Free Blog के मालिक नहीं हैं.
  • Blogspot जटिल है और उपयोग और अनुकूलन के मामले में कई अधिक Limitations जोड़ता है.
  • आपके पास अपने Free Blog Blogger पर Scale करने या स्वचालित करने के लिए Best Popular Plugins जैसे किसी Premium Products को जोड़ने का कोई विकल्प नहीं होगा.
  • Google Free Templates एक theme के रूप में देगा जो Stylish बनाने में जटिल होता है.

Blogger Vs WordPress.

  • अपनी पसंद अनुसार Customization कर सकते है.
  • अपने website के खुद मालिक बनेंगे जब चाहो तब आपके WordPress blog पर आपकी पहुच रहेगी जो google blog मे देखने को नहीं मिलता.
  • यदि आप अपने Website को एक Own Business के रूप में देखते हैं, तो यह सही नहीं होगा क्योंकि आपके Visitors आपके BlogSport Blog के Ugly URLs को देखकर बदसूरत महसूस करेंगे लेकिन WordPress पर SEO Friendly Permalink Structure set करने का Option मिल जाता है.
  • भविष्य में, आपने अच्छे ट्रैफ़िक के Visitors बना लिए हैं और यदि कुछ भीगलत हो जाता है जैसे कि Blog Remove कर दिया गया है, तो कोई भी Blog Backup प्रदान नहीं किया जाएगा जो WordPress होने Updraft, Jetpack Backup Plugin देता है.
  • Millions WordPress websites होने की वजह से जब कभी Website पर help चाहिए तो WordPress Community, Forums पर मदत मिल जाएगी But BlogSpot ब्लॉग के लिए आसानी से कोई Help नहीं मिलेगी.

इसके अलावा Blogger के अन्य नुकसान भी है जैसे की Best WordPress Themes का इस्तेमाल न कर पाना, Website Loading speed पर Effect पढ़ने पर html और CSS Optimization ना कर पाना आदि.

बिना Traffic खोये Blogger Blog को WordPress पर कैसे लाये?

हम एसा नही कहना चाहते की यह अच्छा नही है, लेकिन इसपर कुछ पाबंदिया होती है, कई तरह के बदलाव करना कठिन होता है Blogspot Sites पर किसी भी बिना कोडिंग की नॉलेज रखने वाले ब्लोगर को.

क्या आपने भी Google Par Blog बनाया है? क्या आप भी यही सोच रहे है की WordPress Website कैसे बनाये? क्या आप भी Blogger To WordPress Migration होने की सोच रहे है?

लेकिन उससे पहले आपको एक सबसे Best Web Hosting की जरुरत है जिसे आप बहुत ही बढ़िया Hosting Discount के साथ खरीद सकते है. होस्टिंग खरीदने के बाद आपको आगे की प्रोसेस करनी है.

अगर आप Blogger To WordPress Transfer होना चाहते है तो आपको ध्यान से एक नही, दो नही कम से कम जब तक आप पूरी स्टेप्स को समज ना ले ब्लोगर से वर्डप्रेस पर Blog Transfer करने की जल्दी ना करे.

क्योकि अगर आपने इसमे थोडीसी भी गलती की तो आपका पूरा ट्रैफिक गूम हो सकता है. चलिए अब जानते है विस्तार से स्टेप बाय बिना ट्रैफिक गवाए ब्लोगर ब्लॉग से वर्डप्रेस पर ट्रान्सफर कैसे करते है.

Blogger To WordPress Migration करने से पहले जरुरी.

जब आप ब्लोगर से वर्डप्रेस पर आते है तो आपको सबसे पहले एक अच्छी वर्डप्रेस होस्टिंग कंपनी और अपना खुद का Domain Name होना चाहिए.

इसीलिए हम सबसे ज्यादा Bluehost और Hostgator Hosting की ही सिफारिश करते हैं क्योंकि यह दोनों ना की आपको सबसे Fastest और Great Performance देंगे बल्कि साथ मे एक Free Domain भी दे देंगे.

हम भी अभी ब्ल्युहोस्ट होस्टिंग का ही इस्तेमाल कर रहे है. हम कभी भी आपको Free WordPress Hosting के लिए Recommend नही करना चाहते जिनके बहुत सारे Disadvantages होते है जो आगे चलकर आपको बेहद परेशान कर सकते है. 

यदि आप  वर्डप्रेस इनस्टॉल कैसे करते है यह नही जानते है तो जानले. जब आप वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लेते उसके बाद Name Server बदलकर आगे बढ़ सकते है.

Blogger To WordPress Migration Without Traffic Loss Kaise Kare?

Transfer Blogger To WordPress Migration शुरुवात करने मे आपको Blogger Blog Content Export करना होगा उसके लिए निचे दी गयी आसान प्रोसिजर को अपनाइए और आगे बढिए.

Step 1.

  • Blogger Blog पर लोग इन कीजिये.
  • Setting पर क्लिक कीजिये.
  • Other पर क्लिक करना है.
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare backup content
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare backup content
  • Backup Content पर क्लिक कीजिये.
  • अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी Save Your Computer पर क्लिक करके बैकअप को Save कीजिये.

इसप्रकार से अब आपने XML फाइल एक्सपोर्ट करके Blogger Backup ले लिया है. अब ब्लोगर बैकअप सेव पर आपको वर्डप्रेस पर Import करना है. आगे की स्टेप जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी पढ़िए.

Step 2.

  1. WordPress Login करके डैशबोर्ड ओपन कीजिये.
  2. Tools पर क्लिक कीजिये.
  3. Tools के राईट साइड मे दिख रहे Blogger ऑप्शन के Install Now पर क्लिक करिए.
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare Import WordPress
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare Import WordPress

अब आप जैसे ही Blogger पर क्लिक करते है छोटासा पॉपअप डिस्प्ले होगा जिससे आपको ब्लॉगर को वर्डप्रेस मे Import करना है.

Step 3.

आपको उसके लिए Blogger Importer Plugin Install करने का ऑप्शन दिया जायेगा. वह प्लगइन इनस्टॉल करने के लिए Activate Plugin & Run Importer पर क्लिक कीजिये.

Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare Install Plugin
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare Install Plugin

अब प्लगइन एक्टिवेट होने पर आप आपको ब्लॉगर बैकअप अपलोड करना है. Choose a file from a computer पर क्लिक करके XML Backup को अपलोड करने के लिए Upload File & Import पर क्लिक कीजिये जिसे आपने डाउनलोड करके आपके कंप्यूटर पर सेव किया था. 

WordPress अब आपके Blogger Post को एक-एक करके Import करना शुरू कर देगा. ब्लॉगर बैकअप इम्पोर्ट के बाद अब आपको New Author Assign करना होगा जो एक जरुरी पार्ट होता है.

आप किसी भी नाम से Author Assign कर सकते है, अधिक बेहतर परफॉरमेंस के लिए जिस ऑथर का नाम आपने ब्लोगर का रखा है वह भी चुन सकते है.

Congratulation..! आपने Successfully Blogger To WordPress Migration कर लीया है, लेकिन इसके आगे की प्रोसेस बेहद जरुरी है.

Blogger To WordPress Migrate होने के बाद Setup करे.

आपको अभी भी यह कन्फर्म करने की आवश्यकता है कि आपके सभी कंटेंट सही है या नहीं जिससे आपके Old Blog से New WordPress Website पर आ सके.

BlogSpot Permalink की तरह WordPress Permalink Setup करे.

 ब्लोगर Permalink को अगर आप देखेंगे तो वह देखने भी Ugly Url लगती है, Seo Friendly URL नहीं लगती जिनमे Date & Time के बाद कोई भी Permalink Structure Setup होता है.

WordPress पर ब्लॉग बनाने का यह फायदा होता है की उसकी Permalink Structure Setup का पूरा ऑप्शन दिया होता है जिसमे हर तरह की सेटअप आप कर सकते है.

अगर आप वर्डप्रेस पर ट्रांसफर होकर आते है तो आपको यह सेटअप करना बेहद जरुरी होता क्योकि ब्लोगर के इसी पर्मालिंक पर आपके सभी विजिटर बिना कोई Errors के आ सके जिससे कोई ट्रैफिक लोस नही होगी. तो चलिए Permalinks Setup कैसे करते है यह जानते है.

  • WordPress Login कीजिये.
  • WordPress Dashboard के Settings पर जाइये.
  • Permalinks पर क्लिक कीजिये.
  • Blogger की Common Setting मे Permalinks जैसी आपकी पहली है वैसी सेलेक्ट करे.
  • 3 नंबर की URL Structure Month and name को सेलेक्ट कीजिये अगर सही नही लगे तो आखिरी Custom Structure चुनिए. (ध्यान रहे आपकी BlogSpot URL बदलनी नही है.
  • Save Changes पर क्लिक कर दीजिये.

Redirection Setup करे.

किसी भी वेबसाइट को Blogger To WordPress Migration करने में सबसे महत्वपूर्ण काम सही Redirection Rules Setup ताकि हर Visitors को आपकी नई वेबसाइट पर Redirect किया जा सके.

Redirection करना इसलिए महत्वपूर्ण स्टेप जिससे विजिटर्स नई वर्डप्रेस वेबसाइट पर उसी पेज पर बिना रूकावट और एरर के पहुंच सकें जो वे पुराने ब्लोगस्पोट ब्लॉग पर जा रहे थे.

Blogger To WordPress Migration करने के बाद Redirection का यह स्टेप सभी Search Engines को भी सूचित करता है कि आपकी पुरानी वेबसाइट को एक वर्डप्रेस पर ले जाया गया है।

सही तरीके से Blogger To WordPress Migration Without Traffic Loss Transfer करने के लिए, आपको दो स्टेप्स पर Redirection करना होगा जो निचे दिए गए है.

  1. Blogger Visitors को WordPress Blog पर भेजने के लिए पहले Redirect.
  2. वर्डप्रेस वेबसाइट पर पहुंचने वाले विजिटर्स को सही पोस्ट पर रीडायरेक्ट करना जो वे पढ़ने की कोशिश कर रहे थे.
तो चलिए जानते है Blogger Blog Redirection कैसे करते है?
  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर खाते में लॉग इन करिए.
  • ब्लॉग की Settings मे Template पर क्लिक करिए.
  • जैसे ही आप Template पर क्लिक करेंगे सबसे निचे माउस स्क्रोल करे.
  • अब Revert To Classic Templates पर क्लिक कीजिये.
  • जैसे ही आप Revert To Classic Template पर क्लिक करेंगे निचे दिए गये कोड की तरह Edit Template HTML Coding खुलेगी.
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare
  • Classic Template बदलने के बाद निचे दिए गए कोड को कॉपी कीजिये.
  • निचे दिए कोड को Notepad File मे Save कर लीजिये.
  • सभी http://yourdomain.com से बदलकर आपके Domain Name बदल दीजिये.
  • आपके डोमेन नेम से बदलने के बाद उस कोड को Blogger Edit Template HTML मे से पुराना कोड हटाकर Paste कर दीजिये.
  • लास्ट मे Save Template पर क्लिक कर दीजिए.
<!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">&lt;html&gt; &lt;head&gt; &lt;title&gt;&lt;$BlogPageTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/title&gt; &lt;script&gt; &lt;MainOrArchivePage&gt; window.location.href="http://yourdomain.com/" &lt;/MainOrArchivePage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; window.location.href="http://yourdomain.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;" &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/script&gt; &lt;MainPage&gt; &lt;link rel="canonical" href="http://yourdomain.com/" /&gt; &lt;/MainPage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; &lt;link rel="canonical" href="http://yourdomain.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;" /&gt; &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/head&gt; &lt;body&gt; &lt;MainOrArchivePage&gt; &lt;h1&gt;&lt;a href="http://yourdomain.com/"&gt;&lt;$BlogTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/a&gt;&lt;/h1&gt; &lt;/MainOrArchivePage&gt; &lt;Blogger&gt; &lt;ItemPage&gt; &lt;h1&gt;&lt;a href="http://example.com/?blogger=&lt;$BlogItemPermalinkURL</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;"&gt;&lt;$BlogItemTitle</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt;&lt;/a&gt;&lt;/h1&gt; &lt;$BlogItemBody</pre><!-- /wp:preformatted --><!-- wp:preformatted --><pre class="wp-block-preformatted">gt; &lt;/ItemPage&gt; &lt;/Blogger&gt; &lt;/body&gt; &lt;/html&gt;</pre><!-- /wp:preformatted -->

अब लास्ट स्टेप मे आपको अभी भी आपके वर्डप्रेस वेबसाइट पर Redirection Setup करने की ज़रूरत है ताकि सभी विजिटर्स सही पोस्ट पर बिना कोई समस्या विजिट कर सकते.

Blogger Blog WordPress Blog पर Redirect करे.

अब आपको अपने WordPress Blog Themes के Functions.php File में निचे दिए गए कोड को कॉपी करके लास्ट मे पेस्ट करना है.

  1. वर्डप्रेस डैशबोर्ड ओपन कीजिये.
  2. Appearance मे जाइये.
  3. Editor पर क्लिक कर दीजिये.
  4. Function.php पर क्लिक करिए.
  5. माउस क्रोल करके लास्ट मे कोडिंग ख़त्म होने पर ओपन दिए गए कोड को Paste कर दे.
  6. Update File पर क्लिक करके सेव कर दीजिये.
function blogger_query_vars_filter( $vars ) { $vars[] = "blogger"; return $vars;} add_filter('query_vars', 'blogger_query_vars_filter'); function blogger_template_redirect() { global $wp_query; $blogger = $wp_query->query_vars['blogger']; if ( isset ( $blogger ) ) { wp_redirect( get_wordpress_url ( $blogger ) , 301 ); exit; }} add_action( 'template_redirect', 'blogger_template_redirect' ); function get_wordpress_url($blogger) { if ( preg_match('@^(?:https?://)?([^/]+)(.*)@i', $blogger, $url_parts) ) { $query = new WP_Query ( array ( "meta_key" => "blogger_permalink", "meta_value" => $url_parts[2] ) ); if ($query->have_posts()) { $query->the_post(); $url = get_permalink(); } wp_reset_postdata(); } return $url ? $url : home_url();}

जैसे ही आप ऊपर दिए गए कोड को WordPress Function.php मे Save करते ही जो Blogger Visitors आपके पुराने Post Address पर क्लिक करेंगे तो वह अपने आप आपके वर्डप्रेस वेबसाइट पर Redirect हो जायेंगे.

चलिए अब आपको Feed Setting भी तो बदलनी होगी जिसे अक्सर कई ब्लोगर्स भूल जाते है.

Feed Redirect Setup कैसे करे?

पुरानी ब्लॉगर साइट पर आपके RSS Feed बदलने पर भी आपको ध्यान रखना चाहिए. अगर आप बिना Traffic Loss Blogger To WordPress Migrate होना चाहते है तो आपको Blogger Feed को अपने नए WordPress Feed में Redirect करने की आवश्यकता होगी.

  1. आप अपने ब्लॉगर खाते में Log In करिये.
  2. ब्लोगर की Settings के अन्दर Other पर क्लिक कीजिये.
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare backup content
Bloggger to wordpress without traffic loss kaise kare backup content
  • ऊपर दी गयी इमेज की तरह आपके वर्डप्रेस ब्लॉग की Feed URL दर्ज कर दीजिये. (ध्यान रहे Yourdomain.com मे आपका डोमेन नेम बदलना ना भूलिए.)

जब आप Blogger To WordPress Migration करते है तो WordPress Importer आपकी Blogger Post से WordPress Media Library में Image डाउनलोड करता है तो कुछ Images को सही तरीके से इम्पोर्ट नही हो पाती, जरुरी नही की यह अक्सर सभी के साथ हो, एसा कभी-कभी हो सकता है.

लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आप इन Images को वर्डप्रेस में फिर से कई तरीके से वापिस पा सकते हैं और Import कर सकते हैं.

Most Common SEO Rules Follow करे.

एक बार Migrate blogger to wordpress ठीक से हो जाने पर आप को सही SEO Rules को फॉलो करना है वर्ना आप ट्रैफ़िक को खो सकते हैं. लास्ट मे अपना साइटमैप फिरसे Resubmit करें और उसे अपनी Robots.txt फ़ाइल मे Configure करे.

हमने गूगल पर देखा है लोगो के प्रश्न Apne blogger blog ko WordPress me lane me क्या क्या दिक्कते झेलते है. चलिए लोग क्या पूछते है Blogger blog को WordPress पर transfer कैसे करते हैं बिना traffic और ranking ख़राब किये इस बारे मे.

  1. क्या कोई Blogger To WordPress Converter Plugin उपलब्ध है?

    अभी के लिए तो Blogger To WordPress Plugin उपलब्ध नहीं हो सकता Because Google इसकी अनुमती Blogger में नहीं देता.

  2. मैं वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे अपलोड करूं?

    WordPress पर Blog Upload करने के लिए पहले Blogger Blog का Backup लीजिये और फिर WordPress Install करके सभी Post को Import करे.

  3. क्या कोई Blogger To WordPress Redirection Plugin काम करता है?

    कई Plugins उपलब्ध है WordPress Directory मे जो Blogger To WordPress Redirection करने मे Help करते है. आपको सिर्फ वर्डप्रेस में ही इसका फायदा मिल सकता है.

  4. क्या हमें Blogger To WordPress Migration Service लेनी चाहिए?

    सोचिये एक समय आपके पास 1000/- से 2000/- रुपये नहीं थे तो आपने blog बना लिया गूगल पर. यदि उसी time Self hosted wordpress blog के लिए Hosting मे invest करते तो आज $200-$300 खर्च करने की जरुरत नहीं पढ़ती.

    जी हा आपको फ्री ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रान्सफर करना है तो इतना budget आपके पास होना चाहिए इसीलिए कहते है फ्री service से बचे और Hostinger से शुरू करे अपना WordPress blog फिर आपको इतने पैसे ब्लॉगर को वर्डप्रेस में लाने में नहीं लगेंगे.

तो Blogger blog को WordPress platform पर कैसे migrate किया जाता है इस बारे में लोगो के और भी सवाल है जो इसमें जोड़े जा सकते है तो हमें बताइए उन्हें भी इसमें शामिल किये जायेंगे.

> Read – Google Penalty क्या है? Google Algorithm Penalty कब लगती है?
> Read – Google Penalty Recovery कैसे करे? वेबसाइट को गूगल पेनल्टी से निकालने के लिए जरुरी तरीके.

यदि आपको Blogger To WordPress Migration करने में कोई समस्या है, या कोई अन्य सवाल पूछने है तो निचे कमेंट बॉक्स मे Comment करे. आशा करते है बिना ट्रैफिक गवाए ब्लोगर से वर्डप्रेस पर ट्रान्सफर कैसे करे यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसी प्रकार की क्वालिटी पोस्ट अपने ईमेल इनबॉक्स पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूलिए.

***