प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Google Adsense Account Disable Hone Se Kaise Bachaye पोस्ट पर. क्या आपको पता है Adsense Account Approval पाने के बाद और Google Adsense Payment Method भरने के बाद Invalid Click Activity के साथ कई अन्य समस्याओ का सामना करना पढ़ सकता है जिसका आपको सीधा नुकसान आपका गूगल एडसेंस अकाउंट कुछ दिनो के लिए Suspended या Permanently Disable / Suspend हो सकता है.

Google Adsense Account Suspend Hone Se Protect Kaise Kare
Google Adsense Account Suspend Hone Se Protect Kaise Kare

घबराइए नही कुछ जरुरी टिप्स और बाते समझ लेने से आप अपने ब्लॉग पर एक्टिव Google Adsense Account Disable होने से बचा सकते है. कई ब्लॉगर सोशल मीडिया मे शेयर करते दिखाई देते है कि Invalid Click Activity के कारण उनके ऐडसेंस खाते को Suspend कर दिया गया है.

वह यह भी कहते दिखाई देते है कि उन्होंने न तो अपने Google Ads पर क्लिक किया हैं और न ही किसी और मित्र या Relatives को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया हैं. लेकिन फिर भी Google ने फिर भी उनके Google Adsense Account को Suspend कर दिया.

Google Adsense Account Disable होने से कैसे बचाए?

अब तक एसी कोई 100% fix technic नहीं निकली है जो आपके गूगल एडसेंस को disable होने से बचा सके but हा कुछ तरीके है adsense account protect करने के जो निचे दिए गए है.

अगर आप किसी पोस्ट पर या ब्लॉग पर काम कर रहे है और आप ही के द्वारा बार-बार अपने Google ads पर क्लिक हो रहे है तो यह भी खतरे की घंटी है. जिस टाइम आपको ऐसा लगे तो आप Ad-Blocker द्वारा Ads को आप चाहे तब तक ब्लॉक कर सकते है.

जिससे आपके Google Adsense Account Disable होने से बचाया जा सकता है. ज्यादा Security के लिए उन IP Address को Find करे जहासे Invalid Clicks हो रहे है उन्हें तुरंत ब्लॉक करे.

  • Adsense Ads Approve Website के अलावा Useless वेबसाइट पर ना लगाए.

हमने हमारी पिछली पोस्ट पर भी गूगल एडसेंस की शर्त हिन्दी मे पब्लिश की है उसमे बताया है की गूगल बहुत चालाक हो गया है. हमने कई बार सोशल मीडिया मे कमेंट देखे हैं कि Google Adsense Account को किसी वेबसाइट से Disable कर दिया है. क्योकि वह  एडसेंस अकाउंट किसी दूसरे ब्लॉग पर Approved था और इस्तेमाल वेबसाइट पर हो रहा था.

इसीलिए हो सके तो उसी ब्लॉग पर Ads लगाइये जिस पर आपने गूगल एडसेंस अप्रूवल पाया हो. अगर आप दूसरी वेबसाइट पर इसका इस्तेमाल किसी Technical Problem की वजह से करना चाहते है तो पहले उस वेबसाइट को इस लायक बनाइये की वह पहले ब्लॉग के समान और उससे बेहतर गूगल रैंक करता हो.

दूसरी वेबसाइट से Content Copy ना करे और File Downloading Link ना लगाए.

ज्यादा तर Google Adsense Account Suspend – Movies, Songs या Files Download करवाने वाली वेबसाइट के होते है क्योकि इसमें ज्यादा Copyright Content होता है. अगर आपका ब्लॉग भी इन सब्जेक्ट्स पर है तो ज्यादा ध्यान रखे कही से कंटेंट कॉपी न करे. क्योकि गूगल Copyright Content बिलकुल बर्दाश्त नहीं करता है.

  • Google Adsense Policy के खिलाफ ज्यादा Ad Unit ना लगाए.

भलेही गूगल ने Ad Unit Limitation की पाबंदी हटा दी हो लेकिन पुरानी Google Adsense Policy के अनुसार  3 अलग-अलग अपनी वेबसाइट पर Ad Unit बनाये, मतलब ज्यादा से ज्यादा आप तीन एड यूनिट और दो Search Units लगा सकते है. अगर आप इससे ज्यादा Ads लगाते है तो गूगल कभी भी सख्त हो सकता है यह भी आपके ब्लॉग के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नही होगी. कभी भी आपका Google Adsense Account Account Suspend करवा सकता है.

  • Website Paid Traffic खरीदने से परहेज करे.

गूगल Website Paid Traffic खरीदने वाले ब्लोग्स को बर्दाश्त नही करता. यदि आप अपने Adsense Activate Blog के लिए Traffic खरीद रहे हैं, तो Google Adsense Policy के खिलाफ है. अगर आप ऐसा करते है तो जल्द ही आपका Google Adsense Account Permanent Sunspend हो सकता है.

क्योकि गूगल यूनिक कंटेंट और Organic Traffic पसंद करता है. उसी के आधार पर आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल मिलता है.

गूगल एडसेंस Language Support के अलावा दूसरी भाषा का इस्तेमाल ना करे.

खास बात का ध्यान रखे कभी-कभी Ranking और Earning बढाने के चक्कर मे आप बढ़ा बदलाव करने की सोचते है और ऐसी पोस्ट लिख देते है जिसकी Language Adsense Support ही नही करता.

इसीलिए अगर आप ऐसा करना चाहे या कर रहे है तो इसमें तुरंत सुधार करे. Google Adsense Account Disable Hone Se Protect करने के लिए Google Adsense Supported Lanquage के लिए इस लिंक पर जाये.

  • विज़िटर्स को क्लिक करने को मजबूर करे ऐसी Ad Unit ना बनाये.

कई Bloggers अपने Adsense Ads को इस प्रकार से बनाते है जैसे Download Now, Click Here To See Hot Girls वगैरा वगैरा. ऐसा बिलकुल भी ना करे यह भी Adsense पसंद नही करता आपको सिर्फ Unique Content और Organic Traffic पर ध्यान देना है ऐसा बिलकुल न करे नही तो आपका Google Adsense Account Suspend हो सकता है.

> Read – Google Adsense Payment Method Kaise Add Kare

  • Google Adsense की Rules के खिलाफ illegal Content पब्लिश ना करे.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई Products हैं जो Health के लिए Dangerous होते हैं उदाहरण के लिए Drugs, Beer, Cigarettes, Cigar और Cocaine जैसे Products. इसलिए अगर आप इस प्रकार के Products को अपने ब्लॉग पोस्ट द्वारा Promote या Sell कर रहे हैं तो Goolge Adsense Account Disable हो सकता है.

ऐसा नहीं है की एडसेंस आपको Drugs Related Post के बारे में लिखने के लिए Allow नहीं करता लेकिन आप इन्हे Sell और Promote नहीं कर सकते.

जाती-धर्म मे हिंसा फ़ैलाने वाले पोस्ट पब्लिश कभी ना करे.

अगर आप किसी Caste या Religion से Related ब्लॉग पर काम करते है तो आपको इसमे भी सावधान रहने की जरुरत है यदि आप जाती, धर्म पर पोस्ट लिखते है तो फिर आप इसमें कुछ भी गलत नहीं लिख सकते जो दूसरे किसी भी धर्म या जाती के खिलाफ लोगो उकसाता है और उनके विचार को मैला हिंसक रूप देता हो.

अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपका Google Adsense Account Disable हो सकता है. यह आपके लिए खतरे की घंटी होगी.

  • विजिटर Confused रहे ऐसी Ad Unit ना बनाये.

गूगल पोस्ट से मिलते जुलते Ads को बिलकुल पसंद नही करता मतलब अगर आप Adsense Ads को ऐसे तरीके से Customized करते हैं जिसे विज़िटर पोस्ट लिंक, Ads Link को समझने के लिए Confused होते है तो वह बार बार आपके पोस्ट की लिंक्स को छोड़कर Ads पर ही क्लिक करते रहते है.

तो ऐसे समय मे एक ही IP Address द्वारा बार बार क्लिक करने से Invalid Clicks Activity रूल्स का Violation होता है जो आपके Google Adsense Account Suspend कर सकता है. इसीलिए ऐसा भूलकर भी ना करे.

  • वेबसाइट / ब्लॉग की डिज़ाइन User Friendly, Simple और Clean रखे.

कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि यदि आपकी वेबसाइट की सेटिंग्स Visitors के अनुसार नहीं है या User Friendly नहीं है, Blog Navigation Panel, Design ठीक ना हो तो या भी Google Adsense Account Suspend होने का कारण बन सकता है.

इसीलिए वेबसाइट डिजाइन बदलने से पहले ध्यान रखे की आपके ब्लॉग की सेटिंग्स Simple और User Friendly ही रखे.

> Read – Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai

इसप्रकार से ऊपर दी गए पोस्ट की जानकारी अनुसार निगरानी रखने पर Google Adsense Account Disable होने से Protect किया जा सकता है. अगर आपको गूगल एडसेंस अकाउंट invalid activity से कैसे बचाए इस पोस्ट की जानकारी पसंद आयी हो तो पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. तथा इसी प्रकार की ब्लॉगिंग और गूगल एडसेंस से जुडी हर नयी पोस्ट के अपडेट के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

***