कितने प्रतिशत लोग जानते है Off Page SEO Optimization कैसे करे? क्या पता आपका नाम इसमें है या नहीं. जितना अच्छा रिजल्ट ब्लॉग को On Page Optimization देता है उतना ही अगर आप Off-Page SEO Optimization पर ध्यान दे तो SERP Ranking और Website Traffic बढ़ाने मे फायदा होगा. लेकिन उससे पहले क्या आप जानते है ऑफ पेज एसइओ किसे कहा जाता है? क्या आप जानते है OffPage Optimization करना कितना महत्वपूर्ण है.

Off Page SEO Kaise Kare.
Off Page SEO Strategies

कई Seo Company अपने ग्राहकों को अपनी और खीचने के लिए SEO Packages मे Proper WordPress On Site S E O और Off Site SEO Optimization के लिए ऑफर देती है. लेकिन क्या आप जानते है Offpage Seo कैसे किया जाता है?

क्या आप जानते है Proper Off Page SEO Techniques कौनसी है? अगर आपका जवाब नही है तो कोई बात नही आज का यह Off Site SEO Optimization Article आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबीत हो सकता है.

> Read – Seo Image Optimization Kaise Karate Hai – Proper Image SEO Ki Jankari.

Off Page SEO Kya Hai? What is off page Optimization In Hindi.

Off Page SEO मतलब आपकी वेबसाइट के लिए बेहतर Search Engine Boats के लिए बेहतर Crawl करने के लिए तथा वेबसाइट कंटेंट को सोशल मीडिया ट्रैफिक के जरिये ब्लॉग लिंक शेयर करके अपने ब्रांड का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रचार-प्रसार करने का भाग होता है.

बेहतर Search Engine Ranking, Better Serp Ranking, और Blog Traffic बढ़ाने मे Seo Offpage करना भी बेहद जरुरी होता है जिसे कभी अनदेखा नही करना चाहिए. Off Page SEO Factors को अपनाये बिना अच्छे मुकाम तक पहुचना इतना आसान नही है.

एक अच्छे तरीके से आपको समजाते है. Off Page SEO का मतलब काफी सीधा है. आप जिस घर मे रहते है उस घर मे अगर आप सफाई करके साफसुथरा रखेंगे तो कैसा लगेगा आपको? भाई यह भी कोई कहने की बात है बिलकुल बेहद अच्छा लगेगा.

अब उसी तरह अगर आप घर के बाहर अपने आंगन को साफ़ रखेंगे तो कैसा लगेगा? ओहो यह तो और भी सुन्दर हो गया. सुन्दरता को देख काफी सारे लोग आपके और आपके घर की तरफ आकर्षित होंगे. ठीक उसी तरह घर के अंदर की सफाई On Page SEO Factors है और घर के बाहर की सफाई SEO Off Page Optimization का एक भाग है.

अगर आप एसा नही करते है तो कोई भी कैसे आपके घर आएगा. कई भी बदबू वाले घर मे आना कोई भी व्यक्ति पसंद नही करेगा. इस तरह से अब आप जान चुके होंगे की Off Page SEO किसे कहते है. चलिए आप जानते है Off-Page SEO करने के फायदे क्या है

ऑफ पेज एसईओ के फायदे क्या है.

  • Increase in PageRank-
  • Increase Serp Rankings-

Higher Ranking के लिए आपकी वेबसाइट का Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) ज्यादा होना और अधिक आवश्यक होता है. Search Engines Top Position पर WordPress Website या ब्लॉग को लाने के लिए यह काफी Important Factor होता है.

ज्यादा अधिक Blog Traffic, High Pr Backlinks और Social Media Promotion से Website Page Rank तथा Domain Authority बढाती है जो और भी अधिक सर्च इंजन पर बेहतर प्रदर्शन करती है.

Serp Ranking बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन फैक्टर्स होते है OffPage SEO करने के. चलिए आप जानते है Website Seo Analysis के लिए बेहतर Off-Page SEO कैसे करते है.

Blog Off Page SEO Kaise Kare?

  • Forum Marketing करे.

Search Forums मे Participate कीजिये जो आपकी Off Page SEO Optimization का पार्ट है. आपकी WordPress Website के लिए बाकी दुसरे ब्लोगर्स के समूह के साथ जुड़िये और उस कनेक्शन के साथ उन Search Forums मे पोस्ट किये गए सवालो का जवाब देने का प्रयास करे.

अगर आप Forum Marketing मे हिस्सा लेते है तो यह Blog Traffic और Serf Ranking बढ़ने का काफी अच्छा फैक्टर है. अपने वेबसाइट से संभंधीत Forums मे भाग लेकर अच्छे व्यव्हार के साथ लोगो के सवालो का जवाब दे तथा Forums के रूल्स को भी फॉलो करे.

> Read – Apple.com Se Backlinks Kaise Banaye- High Page Rank Best Quality Backlink.

Off Page SEO Optimization के लिए Forums Submission Top Websites की लिस्ट निचे दी गयी है जिनमे सवाल-जवाब करके आप Blog Traffic तथा Do Follow Backlinks बना सकते है.

S.NoForum Submission Top Sites
DAPAPR
1https://www.flickr.com/help/forum/en-us/98619
2http://www.addthis.com/forum100578
3http://www.careerbuilder.com88907
4http://www.chronicle.com/forums88444
5http://https://bbpress.org/forums/79647

Blog Marketing / Advertising करनी होती है.

क्या आप जानते है Google Ad words की मदत से Search Engine Top Advertising करना कितना फायदेमंद हो सकता है. जी हा Off Page SEO Optimization करने के लिए आप Social Media Marketing, Search Engine Marketing, Video Advertising का तरीका अपना सकते है.

Blog Advertising /Youtube Channel Promotion के लिए Google Adwords, Facebook Marketing, Twitter Marketing की मदत से कर सकते है.

  • Social Bookmarking भी इसमें शामिल है.

Social Bookmarking वाली Sites आपकी वेबसाइट को आगे बेहतर परफॉरमेंस के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकते है. सोशल बूकमार्क करने वाले वेबसाइटों पर अपने वेबपेज या ब्लॉग पोस्ट को बुकमार्क करते हैं तो आप अपने वेबसाइट पर उच्च ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं.

Off Page SEO के लिए Top 5 Best Social Bookmarking Websites की लिस्ट दी गयी है जो आपके ब्लॉग को बेहतर रैंक दिलाने मे फायदेमंद साबित होगी.

Sr.NoTop Social bookmarking sitesDAPAPR
1https://delicious.com98968
2http://stumbleupon.com98908
3http://slashdot.org94957
4http://www.digg.com99967
5http://diigo.com92657

Social Media Promotion / Engagement.

सबसे बेस्ट Off Page SEO Optimization का बेस्ट तरीका होता है सोशल मीडिया प्रमोशन. किसी भी नए ब्लॉग या यूटूब चैनल की रैंकिंग सुधारने के लिए यह तरीका बड़ा कारगर साबित होता है.Off Page seo kaise kare

यदि आप अपने Business, Website या Youtube Channel का लोकप्रिय बनाना चाहते हैं, तो निचे दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ जुड़ें. Social Media Promotion / Engagement से आपका बिज़नस /वेबसाइट/ ब्लॉग ट्रैफिक, रैंकिंग, और अर्निंग बढ़ने में मदद मिलेगी तथा आपको और अधिक Popular Backlinks प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी.

Top Social Networking Website List.

Sr.NoTop Social Networking SitesDAPAPR
1http://www.twitter.com/1009710
2http://www.facebook.com/100979
3http://plus.google.com/100969
4http://www.pinterest.com/100969
5http://www.linkedin.com/100979

Guest Post Blogging होती है.

Guest Posting दो फायदों के लिए की जाती है. पहला Website Back links पाने के लिए और दूसरा वेबसाइट अथॉरिटी बढाने के लिए जैसा की हमने ऊपर भी बताया है More Links वेबसाइट अथॉरिटी बढ़ने के साथ Serp Ranking पर भी काफी अच्छा प्रभाव छोड़ते है. बिना High Pr Backlinks बनाये आपका Of Page SEO Part कभी पूरा नही हो सकता.

Guest Post करने के भी नियम है. क्या आप जानते है एक सफल ब्लोगर सिर्फ उन्ही वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना पसंद करेंगे जिनकी Website Authority और Page Rank बेहतर और आसपास हो. हमने बहुत बार देखा है की सोशल मीडिया मे किसी भी वेबसाइट से पर कुछ छोटी-मोटी अमाउंट के लिए गेस्ट पोस्ट करते है जो बिलकुल भी अच्छा नही है.

बेहतर Off Page SEO Optimization के लिए सिर्फ उन्ही वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करिए जिनकी पेज रैंक अच्छी हो. कभी भी Guest Blogging करते समय Blog Owner द्वारा दिए गए सभी नियमो को फॉलो करे जो गेस्ट आर्टिकल के लिए लिखे गए हो.

> Read WordPress S E O Karane Ke 16 Proper Tarike.

अगर आप बेहतर Backlink और उस ब्लॉग से ट्रैफिक पाना चाहते है तो एसी गेस्ट पोस्ट कदापी ना करे जिसपर खुद आपको ही भरोसा ना हो की कितना पावरफुल कंटेंट आप लिख रहे है. एक बेहतर पोस्ट लिखिए जो खुद आपने बनाई हो, पाठको द्वारा पसंद किया जाये. अगर उसी ब्लॉग को आपका गेस्ट आर्टिकल ट्रैफिक ना दिला पाए तो आपके ब्लॉग को कैसे ट्रैफिक दिला सकता है.

अगर आप हमारे वेबसाइट पर Guest Posting करेंगे तो आपको काफी Strong Do follow Backlink मिलेगी. हमारी वेबसाइट की Global Alexa Rank – 1,72,381 और India Traffic Rank – 14,693 के आसपास है.

Link Building.

हमने बहुत बार देखा है की सोशल मीडिया मे किसी भी वेबसाइट से Backlink पाने के लिए Link Exchange कर लेते है जो आपकी सर्च इंजन रैंकिंग को गिरा सकती है. Off Page SEO मे आपको Link Building पर भी ध्यान देना होता है. उदाहरण के तौर पर Comment link, Link Exchange करे जो अच्छी अथॉरिटी से मिलती हो. किसी भी ब्लॉग पर कमेंट करते वक़्त Dofollow और Nofollow Backlink Combination बनाये रखे.

ध्यान रहे सिर्फ अपने Blog Topic से जुड़े वेबसाइट पर ही कमेंट करे. अगर आप एसा नही करते है तो जल्द ही सर्च इंजन ऐसे ब्लॉग को Panalyzed कर सकता है जो Natural Link Building नही करते है.

  • Directory Submission.

किसी भी वेबसाइट को Directory मे सबमिट जरुर करना चाहिए. Off Page SEO का यह पार्ट बेहतर ट्रैफिक बढ़ाने का तरीका है. लेकिन ध्यान रहे इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले कुछ नियम आपको फॉलो करने होंगे जो निचे दिए गए है.

  1. उसी डायरेक्टरी मे वेबसाइट सबमिट करे जिसकी DA और PA आपकी वेबसाइट से कई ज्यादा हो.
  2. सबसे पहले उस Directory Website का Spam Score चेक करे तभी वेबसाइट सबमिट करे.
  3. एक दिन मे सिर्फ 2 या 3 ही Directory Submission करे.
  4. हमेशा Backlinks पर नजर बनाये रखे और Directory Spam Score बढ़ने पर Disavow करे.

Top 5 Directory Submission Websites.

S.NoDirectory Submission Sites
DAPAPR
1http://www.technorati.com99957
2http://www.boingboing.net91898
3http://www.networkedblogs.com91927
4http://www.elecdir.com36426
5http://www.a1webdirectory.org/49575
Details Off Page SEO Checklist.

Top Off Page SEO Optimization कैसे करे इस बारे मे शोर्ट मे जानने के लिए फिर से एक बार आप Details Off-Page SEO Checklist देख सकते है.Off Page seo kya hai

  • Forums Marketing.
  • Website Advertising / Marketing.
  • Social Bookmarking.
  • Social Media Promotion.
  • Guest Article Submission.
  • Link Building.
  • Directory Submission.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए पॉइंट्स का Off Page SEO करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को काफी फायदा मिल सकता है. इन पॉइंट्स की अलावा और भी कुछ पॉइंट्स होते है जो शोर्ट मे निचे दिए गए है.

  • Article Submission,
  • Image Sharing Sites.
  • Video Submission.
  • PDF Documents Sharing.
ऑफ पेज एसो करने के बारे में.

Page Rank (PR) और Domain Authority (DA) बढ़ने के लिए कई Search Engine Optimization Factors होते है जिन्हें हर ब्लोगर को फॉलो करना होता है. Top Off Page SEO Techniques पर हमारा यह आर्टिकल तभी फायदेमंद होगा जब आप उसे सही तरीके से अमल मे लाये. 

> Read – Search Engine Optimization Kya Hai Puri Jankari.

> Read – 12 Proven Methods To Reduce Website Bounce Rate.

आशा करते है What is off page seo in hindi, Off Page SEO क्या है? वेबसाइट के लिए Off-Page SEO कैसे करे? यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. Search Engine Optimisation (seo) से जुड़े कई आर्टिकल हमने लिखे है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है.

अगर आपको onpage off page seo tutorial in hindi यह पोस्ट पसंद आये तो अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया मे शेयर जरुर करे तथा ब्लॉग सब्सक्राइब करके बेहतर ओन पेज एसइओ तथा OffPage SEO करना सीखिए.

***